वाद की पोषणीयता पर सुरक्षित फैसला होगा सार्वजनिक
मथुरा.श्रीकृष्ण जन्मभूमि बनाम शाही ईदगाह प्रकरण से जुड़े लगभग 18 वाद जो पूर्व से हाईकोर्ट प्रयागराज में प्रचलित हैं उन सभी वादों की सुनवाई कल हाईकोर्ट न्यायलय में होगी वक्फ बोर्ड एवं शाही ईदगाह मस्जिद कमेटी की तरफ से लगाई गई वाद पोषणीयता पर आपत्ति के संबंध में उच्च न्यायालय ने सभी पक्ष विपक्ष को सुनकर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था जिसे आज की सुनवाई में सार्वजनिक कर दिया जाएगा जन्मभूमि केस के सभी पक्षकार इस महत्वपूर्ण सुनवाई में भाग लेंगे वाद संख्या 7 जुलाई 2023 के मुख्य पक्षकार प्रतिनिधि कथावाचक कौशल किशोर ठाकुर की तरफ से सुप्रीमकोर्ट की अधिवक्ता रीना एन सिंह वीसी से इस सुनवाई में उपस्थित रहेंगे। कथावाचक कौशल किशोर ठाकुर महाराज ने कहा है कि। इस सुनवाई में सभी पक्षकार बड़ी तन्मयता के साथ प्रतीक्षा एवं आशा में हैं कि सनातन धर्म की पहली विजय इस वाद पोषणीयता के सुरक्षित आदेश के आने पर हो जायेगी इसके बाद संघर्ष और सफलता का दूसरी सीढ़ी सभी पक्षकार आत्मबल के साथ पार करेंगे जन्मभूमि को मुक्त कराने में बतौर पक्षकार अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह सनातन धर्म रक्षापीठ वृंदावन अजय प्रताप आशुतोष पांडेय दिनेश कौशिक शर्मा विष्णु शंकर जैन हरि शंकर जैन आदि हैं।