स्वाभिमानी भारत विकास संघ (पंजी) के केंद्रीय निदेशक बने बिहारी लाल वशिष्ट

Dharmender Singh Malik
1 Min Read

दीपक शर्मा,अग्रभारत

वृन्दावन। स्वाभिमानी भारत विकास संघ (पंजी) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की लखनऊ में सम्पन्न हुई. बैठक में संघ की संस्थापक अध्यक्ष एडवोकेट मांडवी मिश्रा के द्वारा नगर के प्रमुख समाजसेवी पंडित बिहारीलाल वशिष्ठ को केंद्रीय निदेशक के पद का दायित्व प्रदान किया है। साथ ही उनसे पुरुषोत्तम भगवान श्रीकृष्ण की विश्वव्यापी लीलाओं व गाथाओं के संकलन एवं विश्वभर में प्रचार-प्रसार के लिए सहयोग व मार्ग दर्शन प्रदान करने की कामना की गई है।
प्रमुख समाजसेवी पंडित बिहारीलाल वशिष्ठ के स्वाभिमानी भारत विकास संघ (पंजी) के केंद्रीय निदेशक बनने पर ब्रह्म कीर्ति रक्षक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित जुगेंद्र भारद्वाज, प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित वीरपाल मिश्रा,ब्रज सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ. गोपाल चतुर्वेदी,सनातन संस्कार धाम के अध्यक्ष आचार्य रामविलास चतुर्वेदी, ब्रजभूमि कल्याण परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री विक्रम लवानियां,ब्रज जन सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ. राधाकांत शर्मा, कल्पतरु सेवा संस्थान के अध्यक्ष धर्मरत्न स्वामी बलरामाचार्य महाराज,ब्रज अकादमी की सचिव साध्वी डॉ. राकेश हरिप्रिया,प्रमुख समाजसेवी पंडित रामनिवास गुरुजी व जयगोपाल शास्त्री (गोवर्धन), महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. आदित्यानंद महाराज, बाबा कर्मयोगी, हेमंत पाठक आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए प्रभु से उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की है।

See also  New Twist in Krishna Janmabhoomi Dispute, New Plea Filed in Mathura Court

See also  डीपीआरओ की बड़ी कार्रवाई ग्रामीणों की शिकायत पर कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य रोका
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.