हत्या या आत्महत्या
दीपक शर्मा,अग्रभारत
छटीकरा। धर्म नगरी वृंदावन के ओमेक्स सिटी के फ्लैट में कमरे में पंखे से लटका मिला युवक का शव। शव को पंखे पर लटका देख कर ओमेक्स सिटी में सनसनी फैल गयी है। जानकारी के मुताबिक मृतक युवक का नाम धर्मेंद्र सिंह निवासी मांट जिसकी उम्र 35 वर्ष बताई जा रही है। धर्मेंद्र सिंह काफी दिनों से ओमेक्स में रह रहा था।
क्षेत्राधिकारी सदर प्रवीन मलिक ने बताया कि शव की जानकारी आसपास के पड़ोसियों ने दी। मृतक के परिजनों को सूचना कर दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।