.दीपक शर्मा,अग्रभारत
छटीकरा। मथुरा की थाना छाता पुलिस ने एक शराब तस्कर को 10 पेटी अवैध देशी शराब मस्ताना हरियाणा मार्का मय एक कार रिट्स के साथ गिरफ्तार किया है। थाना छाता प्रभारी ने बताया कि। राकेश कुमार पुत्र धूम सिंह निवासी ओम नगर थाना गोवर्धन मथुरा को दौताना पुलिस चौकी के सामने एनएच 19 से गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से 10 पेटी अवैध देशी मस्ताना हरियाणा मार्का शराब, शराब तस्करी में एक कार रिट्स नं० HR 51AH 4029 बरामद हुई है।