दीपक शर्मा
अग्रभारत
छटीकरा। थाना छाता पुलिस ने 25हजार के इनामी साहून बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। छाता क्षेत्राधिकारी गौरव त्रिपाठी ने बताया कि। साहून पुत्र रहमुद्दीन निवासी धौज थाना धौज जिला फरीदाबाद(हरियाणा) को लाड़पुर बम्मा पर मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। जबकि उसका दूसरा साथी हुकमु उर्फ हुकमुद्दीन पुत्र नसरू भागने में में सफल हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है। जिसके कब्जे से एक चोरी की मोटर साईकिल 1 अदद अवैध पिस्टल .32 बोर, चार खोखा व तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपी के खिलाफ विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।