ईशान कॉलेज में हुआ ‘दीक्षांत समारोह का आयोजन

2 Min Read

सुमित गर्ग, अग्रभारत

मथुरा-फरह स्थित ईशान कॉलेज ऑफ इंजी० एण्ड मैनेजमेन्ट में दीक्षान्त समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डॉ० भीमराव अम्बेडकर की माननीय कुलपति प्रो० आशुरानी रहीं। डॉ आशु रानी ने छात्रों को बधाई देते हुये एक अच्छा व्यक्ति बनने का संदेश दिया। कुलपति ने कहा सिर्फ डिग्री हासिल करना पर्याप्त नहीं है बल्कि इतनी काबलियत हासिल करनी चाहिये कि लोग खुद आपको जॉब ऑफर करें साथ ही कुलपति ने विधार्थियों को संदेश दिया की वर्तमान टैक्निोलोजी को देश एवं समाज के हित में नवाचार द्वारा संशोधित करें। साथ ही उन्होंने कहा विधार्थी को हर दशा में प्रसन्न रहना सीखे तथा एक अच्छा नागरिक बनें। कुलपति ने छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभ कामनायें दी। संस्थाक के निदेशक डॉ पंकज शर्मा ने गत वर्षो में संस्था द्वारा हासिल उपलब्धियों को बताया। रजिस्ट्रार एस. के. सिंह ने छात्रों को शुभकामनायें देते हुये कहा ये दीक्षान्त है शिक्षान्त नहीं है, अतः हमें लगातार ज्ञान प्राप्ति के लिये प्रयास करना चाहिए। संस्था की मैनेजिंग ट्रस्टी मंजरी अग्रवाल ने माननीय कुलपति का अपने व्यस्तम कार्यक्रम में से समय निकालने के लिये धन्यवाद किया एवं छात्रों को शुभकामनायें दी और दीक्षान्त समारोह के सफल आयोजन के लिये आयोजन समिति को धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम का संचालन विनीत अरोरा एवं हिना गुप्ता ने किया। धन्यवाद ज्ञापन एक्टविटी हैड विनय गुप्ता ने दिया।
समारोह को सफल बनाने में डीन राजीव विश्वकर्मा, चीफ प्रोक्टर डॉ० शैलेन्द्र गौतम, सभी विभागाध्यक्ष एवं एक्टिविटी टीम के सदस्यों का योगदान रहा।

 

Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a ReplyCancel reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.
Exit mobile version