-जनपद में लागू है धारा 144, सोशल मीडिया पर है पैनी नजर
-सोमवार से ही श्रीकृष्ण जन्मस्थान और आसपास के इलाकों दिखी सख्ती
मथुरा। छह दिसम्बर पर एक बार फिर कान्हा की नगरी में सुरक्षा व्यवस्था चाक चैबंद की गई है। जनपद में धारा 144 लागू कर दी गई है। पुलिस की चप्पे चप्पे पर पैनी नजर है। सोशल मीडिया पर भी लगातार निगाह रखी जा रही है। जिससे कि भडकाउ और उकसाने वाले मैसेज लोगों के बीच न भेजे जा सकें। ऐसा करने वालों के खिलाफ त्वरित कार्यवाही की योजना बनाई गयी।
पुलिस और एलआईयू लगातार घटनाक्रम और बयानबाजियों का इनपुट ले रही हैं। प्रत्येक संदिग्ध व्यक्ति पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। श्रीकृष्ण जन्मभूमि के आसपास के इलाकों में लगातार पुलिस का सर्च अभियान जारी है। मंदिर परिसर के आसपास बने होटल, धर्मशाला में डाॅग स्क्वायड की टीम लगातार अभियान चला रही है। इससे पहले पुलिस लाइन में ड्रिल भी की गई। वहीं सुरक्षा बलों ने शहर में मार्च भी निकाला। कुछ संगठनों ने छह दिसम्बर श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर बिना अनुमति के कार्यक्रम करने की घोषणा की है।
संगठनों की घोषणा के बाद जिला प्रशासन ने इन संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को पाबंद करने और जमानती वारंट जारी करने जैसी कार्यवाही की हैं। इससे पहले इन संगठनों से जुड़े 43 पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को पाबंद किया था। इसके अलावा तीन पदाधिकारियों को गिरफ्तार भी किया है। सोमवार को मथुरा पुलिस ने सीओ सिटी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च की शुरुआत संवेदनशील क्षेत्र डीग गेट पुलिस चैकी से की। भारी पुलिस बल के साथ डीग गेट से शुरू हुआ पैदल मार्च दरेसी रोड, भरतपुर गेट, घीया मंडी, चैक बाजार, मंडी रामदास होते हुए डीग गेट पुलिस चैकी पर पहुंचा।
छह दिसंबर के मद्देनजर मथुरा शहर को दो सुपर जोन, चार जोन और आठ सेक्टर में विभाजित किया गया है। सुपर जोन के प्रभारी आईपीएस अधिकारी बनाए गए हैं। इसी तरह जोन के प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक और सेक्टर के प्रभारी सीओ बनाए गए हैं। सुरक्षा के मद्देनजर आगरा जोन के पुलिस फोर्स के अलावा अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी तैनात किया गया है।