65 लाख से अधिक का गांजा, 30 लाख से अधिक की शराब की जब्त
मथुरा। अंतरराज्यीय सीमा से तस्करी हो रहे करीब एक करोड के नशीले पदार्थों को मथुरा पुलिस ने दो दिन की कार्यवाही में जब्त किया है। इस दौरान पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जबकि कई नाम उजागर हुए हैं उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। अवैध शराब की तस्करी करने वाले एक अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर को 400 पेटी अवैध शराब पंजाब मार्का (3464 लीटर) कीमत करीब 30 लाख रुपये व तस्करी में प्रयुक्त कंटेनर ट्रक के साथ गिरफ्तार किया है। बुधवार को थाना कोसीकलां की पुलिस टीम ने पलवल हरियाणा की तरफ से आ रहा एक ट्रक को रोका जिसमे अवैध शराब भरी हुई थी। ट्रक की तलाशी ली गयी तो ट्रक के बंद बॉडी के कंटेनर में आगे की तरफ स्नैक्स के पैकेट के गत्ते के कार्टून भरे हुए थे। कार्टूनों के अन्दर स्नैक्स के बजाय शराब की पेटियां भरी थीं। यह खेप पंजाब से लाई गई थी। जिसको उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से के जनपदों में एवं बिहार प्रान्त मे ले जाकर काफी अधिक मूल्य में बेचना था। सुनील कुमार पुत्र राजकुमार निवासी नूर वाला जसवीर कालोनी जिला पानीपत, हरियाणा के खिलाफ धारा 63, 63, 72 आबकारी अधिनियम के तहत थाना कोसीकलां में अभियोग पंजीकृत किया गया है।