मथुरा के दस ग्राम पंचायत प्रधानों से की गई वार्ता
मथुरा। ग्राम पंचायतों में भी शहरों की तरह डस्टबिन लेंगे। कूडा कलेक्शन केन्द्र बनाए जाएंगे, जिससे ग्राम पंचायतों को साफ सुथरा रखा जा सके। मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेस-2 की समीक्षा बैठक सूरसदन प्रेक्षागृह में आयोजित की गयी। जिसमें मनीष मीना मुख्य विकास अधिकारी मथुरा, दीक्षा जैन मुख्य विकास अधिकारी फिरोजाबाद, स्वच्छ भारत मिशन के नोडल अधिकारी एसएन सिंह, योगेन्द्र कटियार, उप निदेशक पंचायत लखनऊ मुख्यालय, महेन्द्र सिंह उप निदेशक पंचायत, आगरा मण्डल, आगरा संजय सिंह चौहान स्टेट कंसलटेंट, तुहिना राय यूनिसेफ कंसलटेंट एवं मण्डल अधीन जनपदों के समस्त जिला पंचायत राज अधिकारी उपस्थित रहे। मिशन निदेशक द्वारा जनपद मथुरा के 10, मैनपुरी के सात, फिरोजाबाद के दो एवं आगरा के चार ग्रामों के ग्राम प्रधानों एवं संबंधित सचिव ग्राम पंचायत से व्यक्तिगत वार्ता कर प्रगति की समीक्षा की गई। मिशन निदेशक द्वारा समस्त ग्राम प्रधानों को बताया गया कि ग्राम पंचायतों में कूड़ा पृथक्करण केन्द्रों एवं जगह जगह बनाये जा रहे कूडा कलेक्शन केन्द्रों, डस्टबिन, प्लास्टिक बैंकों आदि के लगाने के पश्चात ग्राम पंचायतों से स्वच्छता कर प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू करें जिससे ग्राम पंचायतों की आमदनी बढ़ेगी और कचरे का बेहतर प्रबंधन भी हो सकेगा। मण्डल के अन्तर्गत जनपदों में निम्न प्रकार ओडीएफ प्लस ग्रामों का चयन किया गया है। जिनका विवरण निम्न प्रकार है
मथुरा में 73 ओडीएफ प्लस ग्राम पंचायत
-आगराः 113
-मथुराः 73
-फिरोजाबादः 60
-मैनपुरीः 53
कुल 299