जारी रहा किसान अनशन, बुद्धि शुद्धि के लिए किया यज्ञ

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

कडाके की सर्दी में पिछले नौ दिन से जारी है किसान आंदोलन

दीपक शर्मा,अग्रभारत

मथुरा/ वृन्दावन:- कडाके की सर्दी में पिछले नौ दिन से किसान आंदोलन जारी है। वृंदावन के कालीहद परिक्रमा मार्ग स्थित कालीदह पार्क में पिछले नौ दिन से किसान अनशन पर बैठे हैं। नौंवे दिन आंदोलन स्थल पर बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया गया। सत्याग्रह नौवें दिन मकर संक्रांति पर अधिकारियों की बुद्धि शुद्धि के लिए हवन यज्ञ किया गया। हवन ज्ञय में कांग्रेस जिलाध्यक्ष भगवान सिंह वर्मा, स्वामी घनश्याम दास, पवन चतुर्वेदी, लोकेश कुमार राही, रमेश सैनी, दामोदर पंडित, ताराचंद गोस्वामी आदि ने आहुतियां दीं। जिला अध्यक्ष भगवान सिंह वर्मा ने कहा कि यह लड़ाई लखनऊ दिल्ली तक अगर जरूरत पड़ेगी तो हम सभी इस लड़ाई को लड़ेंगे और आने वाले चुनावों में भाजपा को एड़ी चोटी तक का जोर लगवा देंगे और जमीन से उखाड़ फेंकें। पवन चतुर्वेदी ने कहा कि किसान अपने जीवन के लिए दर दर की ठोकर खा रहा है। अधिकारियों की बुद्धि शुद्धि करने के लिए हवन यज्ञ किया गया है। अग्नि देवता से हवन कर मंगलमय कामना की गई है। यह लोग नहीं माने तो आगे भी हमारा आंदोलन जारी रहेगा। जिसमें किसान यूनियन, समाजसेवी संगठन, राजनीतिक दलों का समर्थन मिलता रहेगा। इस मौके पर राजवीर सिंह, विवेक, जितेंद्र सिंह, अशोक रावल, नूतन बिहारी पारीक, सुंदरलाल, केशव ठेकेदार, धर्मपाल निषाद, राजू निषाद, अमर निषाद, नंदनी एड., अश्विनी शर्मा, शाहरुख खान, लोकेश कुमार राय, राहुल शुक्ला आदि मौजूद रहे।

See also  चोरी के ई रिक्शा के साथ पुलिस ने दबोचा
See also  परिक्रमा करते वक्त महिलाओं से लूट की कोशिश, विरोध पर ई-रिक्शा चालक को मारी गोली
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment