दीपक शर्मा,अग्रभारत
छटीकरा। थाना जैत पुलिस ने चार युवकों को पिस्टल मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया है। थाना जैंत प्रभारी अरुण कुमार पंवार ने बताया कि। नकुल शर्मा पुत्र बाँकेलाल शर्मा निवासी सकराया थाना जैत जनपद मथुरा, हरिओम शर्मा पुत्र बाँकेलाल शर्मा निवासी ग्राम सकराया थाना जैत जनपद मथुरा, रोहताश पुत्र रघुवीर निवासी ग्राम सकराया थाना जैत जनपद मथुरा,भोला चौधरी पुत्र रघुवीर चौधरी निवासी ग्राम सकराया थाना जैत जनपद मथुरा को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से एक अदद पिस्टल की मैंगजीन .32 बोर खाली, दो जिंदा कारतूस .32 बोर व दो खोखा कारतूस. 32 बोर बरामद हुए हैं। विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है।