गोवर्धन पुलिस ने चार मेल आईडी हैकर्स दबोचे -जी मेल आईडी हैक कर चलाते थे ठगी का धंधा

Sumit Garg
2 Min Read

मथुरा। साइबर सैल की मदद से थाना गोवर्धन पुलिस ने चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। सभी चारों आरोपितों जिलसाद पुत्र वहीद, आदिल पुत्र रज्जू, रोबिन पुत्र रुस्तम तथा शाकिर पुत्र सहजू को गिरफ्तार किया गया है। ये सभी लोग मडोरा थाना गोवर्धन के रहने वाले हैं। इन्हें ग्राम मडोरा को जाने वाले कच्चे रास्ते से मंडोरा गांव के खेतों को जाने वाले रास्ते से साइबर अपराध करते हुए। शाकिर के विरूद्ध थाना कैंट जनपद गोरखपुर में आईटी एक्ट में चार मामले पहले से ही दर्ज पाए गए हैं।

एक मामला थाना गोवर्धन में दर्ज किया गया है। इनके पास से चार मोबाइल फोन, 19200 रुपये नगद, 13 फर्जी आधार कार्ड व पहचान पत्र तथा दो ए.टी.एम व डेबिट कार्ड बरामद किए गए हैं। ये लोग जी मेल आईडी हैक कर व्हाइट्सअप से प्रोफाइल फोटो कॉपी कर फर्जी व्हाइट्सअप पर लगाकर उनके जानने वालों से धनराशि की मांग कर बैंक खाते से ऑनलाइन ठगी करते थे। प्रभारी निरीक्षक ओम हरि बाजपेयी के मुताबिक आरोपी किसी भी व्यक्ति की जी मेल आईडी हैक कर पीड़ितों के व्हाइट्सअप से प्रोफाइल फोटो कोपी कर फर्जी व्हाइट्सअप बनाकर उसकी प्रोफाइल पर फोटो लगाकर उनके जानने वालों से धनराशि की मांग करते थे। इसके लिए ये लोग फर्जी आधार कार्ड स्वयं तैयार कर लेते थे। फर्जी पहचान पत्र से पूर्वाचल, मध्य प्रदेश, असम, बिहार, झारखण्ड आदि से सिम निकलवाकर व उन्हीं फर्जी दस्तावेजों से बैंक एकाउन्ट खुलवाकर तथा प्ले स्टोर, ट्रू कॉलर, फेसबुक, व्हाइट्अप व अन्य सोशल मीडिया साइट्स के माध्यम से इन्हीं अज्ञात फर्जी सिम से कॉल कर व फेसबुक आदि सोशल साइट्स से जानकारी हासिल कर जान पहचान वाला बनकर उनके व्हाट्सएप व मोबाइल नम्बर पर कॉल कर उनको झांसे में लेकर अवैध रूप से उनके खाते से फर्जी खातों में पैसा डलवा लेते थे। धोखा धडी से ठगे गये रूपयों को आपस में बांट लेते हैं।

See also  श्री कृष्ण जन्मभूमि केस के सभी वादों की आज हाईकोर्ट में होगी सुनवाई
See also  तमंचा के साथ एक युवक को पकड़ा
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *