मथुरा। रिजर्व पुलिस लाइन मथुरा में 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य पुलिस परेड का आयोजन किया गया। जिसमें कैबिनेट मंत्री मंत्री गन्ना विकास एवं चीनी मिल उत्तर प्रदेश सरकार चैधरी लक्ष्मी नारायण द्वारा ध्वजारोहण किया गया। उनके द्वारा भव्य परेड की सलामी ली गई एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाधिकारी पुलकित खरे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय व अन्य पुलिस प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि द्वारा परेड का मान प्रणाम ग्रहण किया गया। इसके उपरान्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा निष्ठा व ईमानदारी एवं भारतीय संविधान व कानून का पालन कराने की भी शपथ दिलायी गयी। इसके उपरान्त मुख्य अतिथि द्वारा उद्बोधन किया गया तथा जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका योगदान देने वाले एवं सराहनीय कार्यों में अहम भूमिका निभाने वाले पुलिस अधिकारी, कर्मचारीगणों को पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के प्रशंसा चिन्ह (पदक) व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। स्कूलों के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। सांस्कृतिक कार्यक्रम के उपरान्त कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को उनके उत्साहवर्धन हेतु मुख्य अतिथि महोदय द्वारा नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।