दीपक शर्मा,अग्रभारत
वृंदावन। यातायात माह के अंतिम दिन 30 नवंबर को यातायात माह के समापन समारोह का कार्यक्रम पुलिस लाइन सभागार में हुआ। यहां बेहतर काम करने वाले यातायात पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया।
कार्यवाहक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक यातायात, पुलिस उपाधीक्षक यातायात के द्वारा सबसे अधिक चालान, सबसे अधिक कैश तथा सबसे अधिक यातायात जागरूकता अभियान चलाकर आम जनमानस को जागरूक करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया। जोन प्रभारी वृंदावन रवि भूषण शर्मा को तीन प्रशस्ति पत्र व शील्ड के साथ सम्मानित किया गया।