ग्राम पंचायत बसौती में बीस लाख रुपये के विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

मथुरा. ग्राम पंचायत बसोती में पंचायती राज विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ठाकुर मेघश्याम सिंह द्वारा पंचायती राज विभाग द्वारा कराए गए लगभग 20 लाख लागत के विभिन्न कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया।
इस मौके पर पंचायती राज विभाग द्वारा कराए जा रहे ग्राम पंचायत बसौती, जीखिन गांव,मुखराई, जुल्हैन्दी आदि ग्राम पंचायतों में विभिन्न कार्य जैसे सामुदायिक शौचालय मरम्मत व निर्माण कार्य ,इंटरलॉकिंग, बाउंड्री वॉल, नाली मरम्मत जैसे कार्यों का लोकार्पण किया गया ,इस अबसर पर विधायक मेघश्याम ने कहा कि ग्राम पंचायतों का समग्र विकास करने के लिए सरकार तत्पर हैं। और ग्राम पंचायत की अन्य सभी योजनाएं पूर्ण की जाएंगी।
विधायक ने ग्राम पंचायत बसौती में बने हुए पूर्व अंत्येष्टि स्थल में शांति स्थल एवं बरामदा निर्माण हेतु घोषणा की। तथा भूमि पूजन भी किया।
वहीं मुख्य मार्ग से चौपाल तक आ रहे 200 मीटर खड़ंजा पर इंटरलॉकिंग कराए जाने हेतु भी ग्राम वासियों के मांग मानकर अति शीघ्र कार्य कराने की घोषणा की
इस मौके पर जिला पंचायतराज आधिकारी किरन चौधरी ने कहा कि, ग्राम पंचायत की मूलभूत आवश्यकता सड़क,जल निकासी,और स्वच्छता है।
पंचायत विभाग द्वारा प्राथमिकता के आधार पर विकास को किया जा रहा है। ,
ग्राम पंचायत अगनपुरा के आधुनिक ग्राम सचिवालय को विधायक मेघश्याम ने ग्राम वासियों को समर्पित किया। विधायक ने सचिवालय की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह ग्राम वासियों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है तथा विकास की मुख्य धारा है। विधायक ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कहा, कि पेंशन, आयुष्मान कार्ड तथा शासन के अन्य समस्त योजनाओं का लाभ सचिवालय के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है यह प्रशासन आपके द्वार योजना है ,
कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष खजान सिंह,यशपाल सिंह, ग्राम प्रधान बसोती,श्रीमती सरोज सिंह,ग्राम पंचायत सचिव श्री कृष्ण मुरारी, ग्राम प्रधान मुखराई,ग्राम प्रधान जुलहदी , ग्राम प्रधान जिखनगांव अमित सिंह, तथा अन्य ग्राम पंचायतों के प्रधान एवं सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण आदि उपस्थित रहे।

See also  कप्तान के तूफानी अर्धशतक से जीता पुलिस एकादश, पत्रकार एकादश को दस विकेट से हराया

See also  सरकारी आवास में तीसरी मंजिल पर मिला बच्चे का शव, जांच में जुटी पुलिस
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.