–यातायात माह में ट्रक चालकों का किया नेत्र परीक्षण
– केएमपीएस स्कूल वृंदावन में दिलाई यातायात के नियमों के पालन की शपथ
मथुरा। प्रभावी प्रवर्तन की कार्यवाही में यातायात नियमों एवं संकेतों का पालन न करने वाले 997 वाहनों के चालान कर 14500 शमन शुल्क की धनराशि वसूल की गयी। यातायात जागरूकता माह के अंतर्गत जय हिंद इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड थाना रिफाइनरी क्षेत्र में ट्रक चालकों का एक नेत्र परीक्षण तथा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें प्रभारी निरीक्षक यातायात व क्षेत्राधिकारी यातायात द्वारा ट्रक चालकों को यातायात के नियमों एवं संकेतों की जानकारी देते हुए दुर्घटना से बचाव के संबंध में जागरूक किया गया। यह आयोजन खुशी क्लीनिक नेहरू युवा ग्रामीण महिला विकास संस्थान मथुरा द्वारा आयोजित कराया गया उपरोक्त कार्यक्रम में आइओसीएल के अधिकारी सीएचसी भास्कर राव (वरिष्ठ प्रबंधक) अंकुर सिंघल (सुरक्षा अधिकारी) खुशी क्लीनिक से श्याम बाबू शुक्ला प्रयोजन निदेशक, अभिनव शुक्ला चिकित्सा अधिकारी, पवन कुमार चैधरी परियोजना प्रबंधक इतिहास उपस्थित रहे। उपनिरीक्षक यातायात रवी भूषण शर्मा द्वारा केएमपीएस स्कूल वृंदावन के छात्र छात्राओं को यातायात नियम पालन करने की जानकारी व शपथ दिलाई गई। उपनिरीक्षक यातायात अश्विनी कुमार और आरक्षी यातायात सतीश कुमार द्वारा गिरराज इंटर कॉलेज गोवर्धन में छात्र छात्राओं को यातायात नियमों, संकेतों की जानकारी दी गई।