जैत पुलिस ने 30 लाख की अवैध शराब के साथ दो तस्कर दबोचे

Sumit Garg
2 Min Read

एसएसपी ने दिया पुलिस टीम को 15 हजार का नगद पुरस्कार

दीपक शर्मा
अग्रभारत

छटीकरा। राष्ट्रीय राजमार्ग दिल्ली आगरा पर जैत पुलिस ने तस्करी को ले जाई जा रही अवैध शराब की 330 पेटी अंग्रेजी शराब एक ट्रक से बरामद कर दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम को एसएसपी शैलेश पांडे ने 15 हजार रूपये का पुरूस्कार देने की घोषणा की है। पकडी गयी शराब की कीमत 30 लाख रूपये बताई जा रही है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिस टीम चेकिंग में लगी हुई थी तभी मुखबिर ने सूचना दी कि अल्लेह पुर कट के समीप से शराब तस्करों की गाडी गुजर रही है। जैत पुलिस व स्वाट टीम ने घेराबंदी कर तस्करों की गाडी की घेराबंदी कर पकड लिया। पुलिस ने गाडी में रखी शराब की 330 पेटियों के साथ दो तस्कारों राजस्थान के चित्तौड़गड निवासी पप्पू सिंह व श्रवण भाबारे को गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में पुलिस लाइन में पत्रकारों को एसएसपी ने बताया कि तस्करों द्वारा पंजाब से सस्ते दामों पर शराब खरीद कर लाई जाती हैं और यूपी के विभिन्न जिलों में अधिक मूल्य पर भेज दिया जाता है। बताया कि पुलिस को चकमा देने के लिए तस्करों ने ट्रक भूसे के बोरे लाद कर उसके नीचे शराब की पेटियां रखी हुई थी। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक और तस्कर को गिरफ्तार किया है।

See also  Mathura News: आप ने किया बुल्डोजर आहुत यज्ञ
See also  पत्नी का ताना: 'सिर्फ सुसाइड की बात करते हो, कर नहीं सकते', सुबह कमरे में मिली पति की लाश 
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment