मथुरा। हरियाणा के होडल के ठेकों से शराब खरीद ने के बाद उसे मथुरा में बेच कर मुनाफा कमा रहे दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से हरियाणा मार्का देशी शराब की 10 पेटी देशी तथा 5 पेटी अंग्रेजी शराब की कुल 15 पेटी (750 क्वाटर) बरामद की गईं। शराब तस्करी में प्रयुक्त कार वल्कस वैगन को भी पुलिस ने कब्जे में लिया है।
पुलिस के मुताबिक शराब तस्कर सीमावर्ती प्रान्त हरियाणा के होडल से ठेको से देशी शराब खरीदकर अपनी कार में लादकर निकाय चुनाव में लोगों से सम्पर्क कर उत्तर प्रदेश में बेचने के लिए ला रहे थे। प्रभारी निरीक्षक थाना कोसीकलां अनुज कुमार के मुताबिक हरियाणा के होडल से ठेको से देशी शराब खरीदकर निकाय चुनाव में लोगों से सम्पर्क कर उत्तर प्रदेश में बेचने के लिए ला रहे थे। सूचना मिली कि एक कार से शराब की तस्करी हो रही है। दो लोग कार के आगे एक मोटरसाइकिल पर रेकी करते हुए चल रहे है। कार को चेकिंग के लिए रोका गया तो गाडी सवार तीन व्यक्ति गाडी से उतर कर भागने लगे जिनमें से पुलिस ने बनवारी पुत्र लक्ष्मण निवासी ओमनगर, संजीव मेडिकल स्टोर के सामने, जन्मभूमि लिंक रोड थाना कोतवाली मथुरा तथा भगत सिंह पुत्र सरजीत निवासी अंधुआ पट्टी, थाना होडल, जिला पलवल हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया। पकडे गए लोगों ने बताया कि भागे साथी दवेन्द्र के होडल कस्बे में के पास स्थित शराब ठेके के मालिक व सेल्समैन से सम्पर्क है। वही शराब दिलाता है। यह माल कहा उतारना है इसकी जानकारी भी देवेन्द्र रखता है।