मथुरा:- आंख में मिर्ची डालकर 20 किलो चांदी से भरा बैग लूटा, पुलिस अपराधियों की तलाश मैं जुटी

Sumit Garg
2 Min Read

दीपक शर्मा
अग्रभारत

छटीकरा। मथुरा नगरी में रविवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने स्कूटी सवार से 20 किलो चांदी की पायल लूट ली। स्कूटी सवार ने पीछा करने की कोशिश की तो बदमाश आंख में मिर्च झोंककर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर बदमाशों की तलाश में लगी हुई है।

वारदात मथुरा के गोविंद नगर के द्वारकेश पूरी कॉलोनी की है। यहां चांदी व्यापारी प्रभुदयाल गुप्ता एडवोकेट का नौकर मोतीलाल ढोल से चांदी की पायल सफाई कराकर दुकान पर ला रहा था। मोतीलाल दुकान से करीब 300 मीटर दूर पहुंचा था तभी बदमाशों ने उसे रोक लिया और बैग में रखा चांदी लूट लिया।

See also  ब्लॉक प्रमुख बिचपुरी के प्रयासों से गांव खासपुर का होगा कायाकल्प

 

मोतीलाल ने बताया, “मैं स्कूटी से बैरागपुरा स्थित ढोल गया था। यहां चांदी के तार की सफाई कराई। 20 किलो चांदी के तार को लेकर मैं वापस दुकान पर आ रहा था, तभी पीछे से एक ही बाइक पर आए दो बदमाशों में से एक ने मेरी गाड़ी रोक ली। मैं कुछ समझ पाता बदमाश ने गाड़ी में आगे रखा बैग उठा लिया। मैंने पीछा किया तो मेरी आंख में मिर्च झोंककर फरार हो गए।”

चांदी लूट की वारदात पास में लगे एक CCTV कैमरे में कैद हो गई। बाइक पर दो बदमाश आए। जिसमें से एक ने हेलमेट लगा रखा था। मोतीलाल स्कूटी से जैसे ही उनके सामने आया बदमाशों ने स्कूटी रुकवा कर थैला लूटकर भागने लगे। मोतीलाल ने स्कूटी छोड़कर तत्काल बदमाशों का पीछा किया और एक बदमाश को पकड़ लिया लेकिन बाइक चला रहे बदमाशों ने मिर्च पाउडर डाल दिया और मौके से फरार हो गए

See also  टप्पेबाजीः अन्तर्जनपदीय गिरोह के आधा दर्जन से अधिक सदस्य गिरफ्तार

बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीम लगाई गई है। सभी पुलिस अधिकारी मौके पर हैं। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर माल की बरामदगी की जाएगी।

See also  बिजली चोरी एफआईआर लोड 17 किलोवॉट की एलएमवी 9 में, शमन शुल्क वसूला घरेलू में सिर्फ 8000 रूपए
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.