दीपक शर्मा
अग्रभारत
छटीकरा। मथुरा के सदर क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। बदमाश दिन हो या रात वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। जिससे आम जनता में खौफ पैदा हो गया है.। ताजा मामले है। वृंदावन के राधा वल्लभ मंदिर के निकट लूट की वारदात को अंजाम देने आए बदमाशों ने मिठाई व्यापारी पर फायरिंग कर दी। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात नकाबपोश बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोलियों की आवाज से बांके बिहारी क्षेत्र के लोग सहम गए हैं।
*बदमाशों ने लूट की कोशिश नाकाम होने पर की फायरिंग*
जानकारी के मुताबिक, बाइक सवार बदमाशों ने एक लूट के इरादे से एक मिठाई व्यापारी पर हमला किया. दरअसल, मुकेश अग्रवाल ओर।उनके भाई राकेश अग्रवाल की राधावल्लभ मिष्ठान विक्रेता के नाम से दुकान है। शुक्रवार देर शाम मुकेश अग्रवाल दुकान बंद करने की तैयारी में थे और राकेश अग्रवाल पैसों की काउंटिंग कर रहे थे। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर 3 नकाबपोश बदमाश पहुंचे और पैसे लूटने चाहे, लेकिन उनकी कोशिश नाकाम रही. काउंटर पर बैठे राकेश ने बदमाश के हाथ में बंदूक देख अपने पास रखे डंडे से उसे भगाया और हिम्मत दिखाते हुए उसके पीछे भागे. जिसके बाद बदमाशों ने फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए।
व्यापारी के हाथ में लगी चोट
वहीं फायरिंग के दौरान कुछ छर्रे मुकेश अग्रवाल के हाथ पर भी लग गए. वहीं पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। इसके बाद व्यापारी ने पूरी वारदात की सूचना पुलिस को दी. फिलहाल पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।