दीप प्रज्ज्वलन के साथ धूमधाम से प्रारम्भ हुआ नव दिवसीय श्रीराम कथा महोत्सव

Sumit Garg
2 Min Read

 

वृन्दावन। छटीकरा वृंन्दावन रोड़ स्थित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आश्रम में नव दिवसीय श्रीराम कथा महोत्सव अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ प्रारंभ हो गया है। महोत्सव का शुभारंभ आनंदम धाम पीठाधीश्वर सदगुरु ऋतेश्वर महाराज ने ठाकुरजी के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया।इससे पूर्व गोपालगढ़ स्थित श्रीराधा गिरिधर गोपाल मंदिर से कथा स्थल तक श्रीराम कथा की दिव्य व भव्य शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली गई।जिसमें पीत वस्त्र धारण किए हुए सैकड़ों महिलाएं मंगल गान करती हुई साथ चल रही थीं।
आनंदम धाम पीठाधीश्वर सदगुरु ऋतेश्वर महाराज ने कहा कि भगवान श्रीराम भारतीय वैदिक संस्कृति की बहुमूल्य धरोहर व जन-जन के आराध्य हैं।यदि हम उनके जीवन दर्शन को आत्मसात करलें,तो हमारे देश व समाज की अनेकों बुराइयां समाप्त हो सकती हैं। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उत्तर प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री (गन्ना विकास एवं चीनी मील) माननीय लक्ष्मी नारायण चौधरी संत प्रवर स्वामी गिरीशानंद सरस्वती महाराज न केवल ब्रज वृन्दावन में अपितु समूचे विश्व में सनातन संस्कृति का प्रचार-प्रसार कर असंख्य व्यक्तियों को प्रभु भक्ति के मार्ग से जोड़कर जो उनका कल्याण करने का कार्य कर रहे हैं, वो अति प्रशंसनीय है।उससे हमारा न केवल धर्म अपितु समूचा देश गौरांवित हो रहा है।
तत्पश्चात व्यास पीठ से सभी भक्तों-श्रृद्धालुओं को श्रीराम कथा श्रवण कराते हुए संत शिरोमणि स्वामी गिरीशानंद सरस्वती महाराज ने अपनी सुमधुर वाणी में कहा कि मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम संपूर्ण विश्व के स्वामी है। पृथ्वी पर उनका अवतरण पुनः धर्म की स्थापना एवं राक्षसों का नाश करने के लिए हुए था। इस अवसर पर दुर्वासा ऋषि पीठाधीश्वर स्वामी ईश्वरदास महाराज (फर्रुखाबाद) महंत अमरदास जी महाराज सुदामा कुटी महोत्सव के संयोजक व श्रीउमा शक्ति पीठ,वृन्दावन के राष्ट्रीय प्रवक्ता पंडित आर.एन. द्विवेदी (राजू भैया), वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आश्रम के चेयरमैन संजीव टेकड़ीवाल एवं महोत्सव के मुख्य यजमान मदन गोपाल अग्रवाल, ललित अग्रवाल एवं हेमंत अग्रवाल आदि की उपस्थिति रहे थे।

See also  श्री कृष्ण ने अपने आंसू से धोए थे मित्र सुदामा के पैर, मित्रता हो तो कृष्ण और सुदामा जैसी:- स्वामी विवेकानंद सरस्वती

See also  सोशल मीडिया पर आग! टेडी बगिया चौराहे पर मारपीट का वीडियो वायरल, यूजर्स बोले - रोड रेज का अंत कब?
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.