दीपक शर्मा,अग्रभारत
वृन्दावन:- थाना वृंदावन पुलिस ने 260 ग्राम अवैध नशीले पाउडर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। थाना बृंदावन प्रभारी ने बताया कि। सचिन पुत्र मोहनलाल निवासी छटीकरा थाना जैत जिला मथुरा हाल पता फ्लैट नंबर० 3 गोल चक्कर के पास रुकमणी बिहार थाना वृंदावन जनपद मथुरा उम्र करीब 28 वर्ष को 260 ग्राम अल्प्राजोलम पाउडर के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से 260 ग्राम अल्प्राजोलम पाउडर बरामद हुआ है।