मोबाइल चोर गिरोह से 10 लाख के मोबाइल बरामद -गिरोह में शामिल सभी नौ लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Sumit Garg
2 Min Read

अग्रभारत,

मथुरा। शातिर मोबाइल चोर गैंग के नौ सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 31 मोबाइल बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 10 लाख 30 हजार है। पुलिस के मुताबिक नौ लोगों का एक गैंग है, ये सभी लोग पूरे जनपद में फैल जाते है, मथुरा एक धार्मिक पर्यटक स्थल है यहां बाहर से श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं। मथुरा शहर व मथुरा के आस पास के भीड़भाड़ वाले स्थानों मन्दिरों, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन आदि से आने जाने वाले श्रद्धालुओं के मोबाइल, पैसे व पर्स आदि चोरी करते हैं।

See also  नये साल पर भीड़ को नियंत्रित करने की बनाई फुलप्रूफ प्लानिंग

इस गैंग के कुछ सदस्य मोबाइल का लॉक तोड़ने में मदद करते हैं। फिर आस पास चलते राहगीरों को सस्ते दामों में बेच देते हंै। चोरी किये गये मोबाइलों की बिक्री से जो पैसा मिलता है उसको ये सभी नौ लोग आपस में बराबर बराबर बांटकर हिस्सा बांट कर लेते है। थाना गोविंदनगर पुलिस प्रभारी ललित भाटी ने बताया कि। राजा खान उर्फ राजा बाबू पुत्र रसीद खान निवासी विसायती खिडकी कच्ची सडक थाना गोविन्दनगर, कुलदीप चौधरी पुत्र अर्जुन सिंह निवासी कच्ची सडक थाना गोविन्दनगर, इकराम पुत्र बिन्दू खां निवासी डहरूआ थाना जमुनापार, इमरान पुत्र फारूख निवासी सुखदेवनगर, इस्लाम पुत्र बिन्दू खां निवासी डहरूआ, नन्हे पुत्र गुलाब निवासी डहरूआ थाना जमुनापार, सुभाष पुत्र वेदप्रकाश निवासी डहरूआ, प्रकाश शर्मा पुत्र महावीर प्रसाद शर्मा निवासी सिद्धार्थनगर थाना जमुनापार तथा देवेन्द्र उर्फ देवू पुत्र निरोत्तम सिंह निवासी बहादुरपुरा थाना कोतवाली जिला मथुरा को छोटी रेलवे लाइन टिकट घर से 15 से 20 कदम आगे अमरनाथ स्कूल की तरफ पटरी किनारे से गिरफ्तार किया गया।

See also  एक तरफा प्यार में चाकू से कर दी थी युवती की हत्या, हत्यारोपी को पुलिस ने मुठभेड के बाद दबोचा
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment