दीपक शर्मा
अग्रभारत
छटीकरा। थाना छाता पुलिस व स्वाट टीम ने 22 साल से फरार पचीस हजार के इनामी अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी संजीव दुबे ने बताया कि खुर्शीद उर्फ पप्पू पुत्र अन्धू निवासी मालूका थाना उटावड तहसील बहीन जिला पलवल हरियाणा को अग्रवाल फैमिली ढाबा के पास दौताना छाता से गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से एक अदद देशी तमंचा 315 बोर मय, दो अदद जिन्दा कारतूस ओर 315 बोर का बरामद किया गया। अभियुक्त के विरोध में आवश्यक कार्रवाई कर जेल भेजा है।