दीपक शर्मा,अग्रभारत
वृन्दावन। मथुरा के वृंदावन में स्थित प्रेम मंदिर में विस्फोटक लगे होने की फर्जी सूचना देने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बनारस के रहने वाले आरोपी ने नशे की हालत में 112 पर कॉल कर प्रेम मंदिर में विस्फोटक लगे होने की सूचना दी थी। जानकारी मिलने के बाद मौके कर बम स्क्वायड, डॉग स्क्वायड सहित पुलिस की कई टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन चलाया था। पूरे मंदिर परिसर की गहनता से जांच करने के बाद जब कुछ नहीं मिला था तो पुलिस ने राहत की सांस ली थी। इसके बाद पुलिस कॉल करने वाले को तलाश रही थी। आपको बता दे कि रविवार 2 जुलाई को 112 पर कॉल कर अज्ञात व्यक्ति ने सूचना दी कि मथुरा के वृंदावन में स्थित प्रेम मंदिर में जगह जगह बम लगाए गए हैं। मोबाइल नंबर 8279692331 से आई कॉल के बाद पुलिस सक्रिय हुई और मंदिर में सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
मंदिर परिसर में जगह जगह तलाशी लेने के बाद जब कुछ नहीं मिला तो पुलिस ने राहत की सांस ली और उस अज्ञात शख्स को फोन किया। लेकिन फोन करने वाले अज्ञात व्यक्ति का नंबर स्विच ऑफ था। मथुरा पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर शुरू की तलाश शुरू कर दी। सर्च ऑपरेशन के दौरान जब कुछ नहीं मिला तो पुलिस ने सूचना देने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 505 और 507 में मुकद्दमा दर्ज किया और उसकी तलाश शुरू कर दी। मथुरा एसएसपी ने आरोपी को पकड़ने के लिए दो टीमें गठित की। एक टीम वृंदावन कोतवाली प्रभारी विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में आरोपी को तलाश रही थी तो दूसरी सर्विलांस टीम आरोपी के मोबाइल के जरिए उसे ट्रेस कर रही थी। सर्च ऑपरेशन के दौरान जब कुछ नहीं मिला तो पुलिस ने सूचना देने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया।
*यूपी के बनारस के रहने वाले व्यक्ति ने नशे की हालत में दी थी सूचना*
पुलिस ने बुधवार को बनारस के गांव बचौरा पोस्ट नए पुर चौमुहिनी के रहने वाले अनिल कुमार पटेल पुत्र जसवंत पटेल को गिरफ्तार कर लिया। अनिल से जब पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला उसने यह हरकत नशे की हालत में की थी। एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया जिस समय सूचना दी गई उस समय मथुरा में मुड़िया पूर्णिमा मेला चल रहा था, रविवार का दिन था।
प्रेम मंदिर के अलावा अन्य प्रमुख मंदिरों में अच्छी खासी भीड़ थी। जरा सी लापरवाही किसी हादसे का सबब बन सकती थी। पुलिस ने आरोपी अनिल को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।