छटीकरा। छाता पुलिस ने तीन शातिर चोरों को आठ बैटरी के साथ गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी संजीव दुबे ने बताया कि अब्दुल सत्तार पुत्र जुम्मा निवासी नौगांव थाना छाता जनपद मथुरा पूर्व पता मौहल्ला खिडकी कस्बा व थाना शेरगढ जनपद मथुरा, सलमान पुत्र युसूफ निवासी सद्दा वाला मौहल्ला कस्बा व थाना छाता जनपद मथुरा और कय्यूम पुत्र युसूफ निवासी सद्दा वाला मौहल्ला कस्बा व थाना छाता जनपद मथुरा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी की आठ बैटरी बरामद की है।
Advertisements