दीपक शर्मा
अग्रभारत
छटीकरा। थाना गोवर्धन पुलिस ने 8 किलो गांजे के साथ तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। थाना गोवर्धन पुलिस प्रभारी ने बताया कि। गोली पुत्र स्व० मोती ठाकुर निवासी सकीतरा थाना गोवर्धन मथुरा, रॉकी उर्फ राकेश पुत्र स्व० भगवान सिंह निवासी भवनपुरा थाना गोवर्धन मथुरा, विशाल उर्फ विशाल खां पुत्र नजरूउद्दीन उर्फ नजरो अली निवासी हाथी दरवाजा बड़ा बाजार कस्बा व थाना गोवर्धन मथुरा को बाईपास डींग रोड से गिरफ्तार किए हैं। जिनके कब्जे से 8 किलो गांजा, एचएफ डीलक्स नंबर यूपी 85 बीक्यू 9477 बरामद हुए हैं।