एसटीएफ लखनऊ, आबकारी टीम तथा थाना मांट पुलिस ने की संयुक्त कार्यवाही
दीपक शर्मा
अग्रभारत
वृन्दावन। एसटीएफ लखनऊ, आबकारी टीम तथा थाना मांट पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए यमुना एक्सप्रेसवे से तस्करी हो रही 150 पेटी अवैध शराब पकडी। चेकिंग के दौरान सेंट्रो कार व बोलेरो मैक्सी ट्रक से यह शराब बरामद की गई। गैर प्रान्त की इस शराब की कीमत करीब 15 लाख रुपये आंकी गई है। कार्यवाही करने वाली टीम में उप निरीक्षक एसटीएफ लखनऊ पवन कुमार सिंह, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र तीन मथुरा ईशा गोयल तथा प्रभारी निरीक्षक थाना मांट प्रदीप कुमार आदि शामिल थे। संयुक्त टीम नोएडा से आगरा की तरफ आने वाले संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। टीम को सूचना मिली कि यमुना एक्सप्रेस वे मांट टोल प्लाजा के पास से एक सेंट्रो सेंट्रो कार डी.एल 4 सी.ए.जे 3339 में भरी 10 पेटी व बोलेरो मैक्सी ट्रक नंबर बोलेरो मैक्सी ट्रक नंबर डी.एल 1 एल.डब्ल्यू 6692 में भरी 140 पेटी अवैध गैर प्रान्त अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए सुरेन्द्र पुत्र धर्मवीर निवासी अपार्टमेंट सेक्टर 23 द्वारका दिल्ली, सूरज वर्मा पुत्र पप्पू वर्मा निवासी बेदुआ बिचलाघाट थाना कोतवाली जिला बलिया तथा राहुल पुत्र विजय कुमार निवासी पटेल नगर नियर ऐंजल स्कूल सदर सोनीपत हरियाणा तथा मूल निवासी गांव व पोस्ट बसौदी जिला सोनीपत हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया। इनका एक अन्य साथी राशिद निवास