अध्यक्ष ब्रजकिशोर त्रिपाठी व हरीवंश खंडेलवाल बने कोषाध्यक्ष

Sumit Garg
1 Min Read

संस्कार भारती की आवश्यक बैठक का हुआ आयोजन

वृंदावन। मथुरा के वृंदावन छटीकरा मार्ग के रमणरेती स्थित अखिल भारतीय माहेश्वरी सेवा सदन में संस्कार भारती के बैनर तले वृंदावन इकाई के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें संस्कार भारती की नवीन कार्यकारिणी गठन को लेकर चर्चा की गई। सर्वप्रथम मां सरस्वती के समक्ष मुख्य अतिथि डॉ उमाशंकर राही, विशिष्ट अतिथि प्रांतीय महामंत्री शशांक तिवारी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मोहनलाल मोही व संस्था के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यों के द्वारा दीप प्रज्वलन कर बैठक का शुभारंभ किया।

बैठक में संस्था के अध्यक्ष बृज किशोर त्रिपाठी, उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश द्विवेदी, रवि अग्रवाल, कन्हैया अग्रवाल, पुलिन बिहारी गौतम, कोषाध्यक्ष हरिवंश खंडेलवाल, मंत्री प्रोफेसर के.एम. अग्रवाल, उप मंत्री आनंद द्विवेदी, केशव देव उपाध्याय, रवि अग्रवाल, राहुल पटेल, अतुल गोयल, मीडिया प्रभारी शुभम शर्मा, दिनेश वाली, सह मीडिया प्रभारी गोपाल शरण शर्मा एवं अन्य संस्था के सदस्यों को पद वितरण किए गए। इस मौके पर बोलते हुए संस्था के नवनियुक्त अध्यक्ष ब्रज किशोर त्रिपाठी ने कहा कि संस्था के द्वारा उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है। उसका लगन के साथ निर्वहन करेंगे। वह संस्था की विचार धारणा को और भी आगे तक ले जाएंगे।

See also  चौथ वसूली के आरोप में दो गिरफ्तार
See also  'मांगना है तो भगवान से मांगो': जब मथुरा के डीएम ने भिखारी से की दिल छू लेने वाली अपील, VIDEO VIRAL
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement