-तीन दिवसीय आयोजन में पहुंचे कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति
मथुरा। जिला कारागार में भक्ति की बयार बह रही है। जिला कारागार में भव्य रामकथा का तीन दिवसीय आयोजन चल रहा है। शनिवार को इस अवसर कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति पहुंचे जिला कारागार भी मौजूद रहे। मुख्य अतिथि मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने शुभारंभ किया। जेल सुपरिटेंडेंट समेत जेल के अन्य कर्मचारी रहे मौजूद।
जिला कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि बंदियों की मानसिक प्रवृत्ति को सुधारने के लिए इस तरह के धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं, जेलों में मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ भी किया जा रहा है, परिवार का कोई सदस्य जब जेल चला जाता है तो वह पूरा परिवार परेशानियों से घिर जाता है।
बंदियों की सोच बदले और यहां से निकलने के बाद वह अच्छे वातावरण में रहना पसंद करें। फिर से कोई गलत गतिविधि में संलिप्त न हों, एक अच्छा माहौल बने। इसी का हम लोग प्रयास कर रहे हैं। जेल में तीन दिवसीय भव्य राम कथा का आयोजन होगा। आज कथा में मुझे आने का मौका मिला है, बंदियों से भी बातचीत हुई ,और यहां की व्यवस्थाओं के बारे में भी जाना।