दीपक शर्मा,अग्रभारत
वृन्दावन। आकाशवाणी के मथुरा वृन्दावन केंद्र से नगर के वरिष्ठ साहित्यकार एवं आध्यात्मिक पत्रकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी की हिन्दी वार्ता का प्रसारण 24 जनवरी को प्रातः 9 से 9:15 बजे तक किया जाएगा।इस वार्ता का विषय है “भारतीय संस्कृति में बसंत”।यह जानकारी आकाशवाणी मथुरा के केंद्र निदेशक सर्वेश यादव व कार्यक्रम निष्पादक ओ.पी. सिंह ने दी है।