छटीकरा। मथुरा के एसपी सिटी अरविंद कुमार सिंह ने शनिवार को थाना जैत क्षेत्र अंतर्गत छटीकरा और आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था व यातायात व्यवस्था को मजबूत करने के लिए थाना अध्यक्ष अजय कुमार वर्मा सहित पुलिस फोर्स के साथ गस्त की, श्रद्धालु और स्थानीय लोगों को कोई असुविधा न हो इसके लिए लोगों से बातचीत की। इसके साथ ही उन्होंने अधीनस्थों को विभिन्न दिशा निर्देश दिए।