दीपक शर्मा,अग्रभारत
वृन्दावन। धर्म नगरी वृंदावन में देर शाम मथुरा एसएसपी शैलेश पांडे मथुरा एसपी सिटी एमपी सिंह क्षेत्राधिकारी प्रवीण मलिक व भारी पुलिस फोर्स के साथ प्रेम मंदिर से इस्कॉन ,बालाजी आश्रम से विद्यापीठ चौराहा से बांके बिहारी मंदिर मार्केट पूरे नगर में पैदल भृमण कर आवाम खासकर नगरीय ब्यापारियों व महिलाओं को पुलिसिया सुरक्षा का एहसास दिलाया।
इस दौरान एसएसपी शैलेंद्र पांडे ने नगरीय ब्यापारियों को सड़क अथवा फुटपाथ मार्ग पर अतिक्रमण न करने व अन्यथा की दशा में सख्त कार्यवाही किये जाने की चेतावनी दी।
उन्होंने ब्यापारियों से अपनी दुकानों के अंदर व बाहर सीसीटीवी कैमरे व रोशनी का प्रबंध करने की नेकसलाह भी दी। मथुरा एसएसपी और एसपी सिटी ने अराजकतत्वों को चेताते हुए कहा कि यदि किसी ने भी कानून एवं पुलिसिंग ब्यवस्था को भंग कर अशांति फैलाने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त विधिक व दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने वृन्दावन कोतवाली प्रभारी में महिला अपराधों के प्रति विशेष सजगता बरतने व वृंदावन नगरी में रात्रि में गस्त बढ़ाए जाने का आदेश दिया है।
