दीपक शर्मा,अग्रभारत
वृन्दावन। मथुरा के नवागत एसएसपी शैलेश पांडे ने सोमवार देरशाम धर्म नगरी वृंदावन परिक्रमा मार्ग पहुंचे। जहां उन्होंने मंदिरों के आसपास साधु संत ओर रोड पर सोने वाले गरीबों को ठंड से बचाव के लिए कंबल बांटे। कुल 150 गरीबों को कंबल बांटे गए। कंबल वितरण के दौरान साथ में थे सीओ सदर प्रवीण मालिक, वृंदावन एसओ विजय कुमार सिंह, केशव धाम चौकी इंचार्ज अमित कुमार, रमणरेती चौकी इंचार्ज आविंदर यादव आदि मौजूद रहे।