Advertisement

Advertisements

टप्पेबाजीः अन्तर्जनपदीय गिरोह के आधा दर्जन से अधिक सदस्य गिरफ्तार

Dharmender Singh Malik
3 Min Read

टप्पेबाजीः अन्तर्जनपदीय गिरोह के आधा दर्जन से अधिक सदस्य गिरफ्तार

हाइवे पर चार अक्टूबर की हुई घटना का भी पुलिस ने किया खुलासा

दीपक शर्मा
अग्रभारत

छटीकरा। चार अक्टूबर को हुई टप्पेबाजी की घटना का पुलिस ने पांच नवम्बर को खुलासा कर दिया। टप्पेबाज गिरोह के सात सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मथुरा निवासी सुनीता व उनके पुत्र को चैमुहां पुल के पास से प्राईवेट गाडी में पलवल छोड़ने के लिए बैठया था। रास्ते में गैंग के सदस्यों ने उनके बैग को काट कर उसमें से कीमती सामान चोरी करके बैग की चैन पर फेवीक्विक डालकर चिपका दिया था। रास्ते में सुनसान स्थान पर आरटीओ की चैकिंग का बहाना बनाकर अपनी गाडी से दोनांे को उताकर दिया और गाडी लेकर भाग निकले थे। इस संबंध में जैंत थाने पर धारा 379 आईपीसी में अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई थी। पकडे गए लोगों के कब्जे से पुलिस ने एक सोने की चैन, कानों के दो झुमके सोने के व 9,700 रुपये बरामद किये गये हैं। पुलिस का कहना है कि जनपद फिरोजाबाद, मथुरा में इस प्रकार की काफी घटनाएं की है।

See also  बदमाश और पुलिस की मुठभेड़, गोली लगने से घायल हुआ बदमाश

यह होती है टप्पेबाजी
हाईवे, टैक्सी स्टैण्ड, बस स्टैण्ड व टैम्पो स्टैण्ड के आस पास खड़ी सवारियों को प्राइवेट कार में बैठाकर व अन्य साथी यात्रियों के रुप में ही मिलकर प्राईवेट गाडी में बैठ जाते है व उनके बैगो से कीमती सामान चोरी कर बैग की चैन पर फैवीक्विक डाल देते है और हाईवे पर सुनसान जगह देखकर किसी भी तरह की चैकिंग व ओवर लोडिंग चैकिंग का बहाना बनाकर बीच रास्ते में यात्रियों व उनके सामान को उतारकर चले जाते हैं। यात्री अपने सामान को जब चैक करते हैं तब उन्हें पता चलता है कि उनके बैग से सामन चोरी हो गया है।

See also  मथुरा में तैनात कांस्टेबल अनिल यादव की इटावा में गला काटकर हत्या

ये हुए पुलिस की गिरफ्त में
जितेन्द्र पुत्र सुरेश निवासी नगला पानसाय विजयनगर कालोनी थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद, अर्जुन पुत्र रामशरन निवासी ग्राम गदाई, नगला मीरा थाना जलेसर जनपद एटा जाति यादव हाल निवासी हिमाऊपुर थाना दक्षिण जनपद फिरोदाबाद, अखलेश पाठक पुत्र रामगोपाल निवासी नगला ऐवासी थाना इगलास जनपद अलीगढ, प्रकाश पुत्र फूल सिंह निवासी ग्राम गदाई थाना जलेसर जनपद एटा, धीरेन्द्र पुत्र रामशरण निवासी गदाई, नगला मीरा थाना जलेसर जनपद एटा, नरेश पुत्र राजवीर सिंह निवासी कासोन निजामपुर थाना बागवाला जनपद एटा तथा दीपक ठाकुर पुत्र होरीलाल निवासी बदरपुर बार्डर थाना बदरपुर बार्डर नई दिल्ली।

Advertisements

See also  पुलिस ने कंटेनर की लूट के अभियोग में वांछित अभियुक्त को मुठभेड़ के दौरान दबोचा
See also  मथुरा: पति बना हैवान, दांतों से काटा पत्नी का होंठ, 16 टांके आए, लिख कर बताई आपबीती
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement