दीपक शर्मा
अग्रभारत
मथुरा। जहांगीरपुर खादर की जमीन के अधिग्रहण के खिलाफ चल रहा किसान सत्याग्रह 19 वें दिन समाप्त हो गया। करीब 200 बीघा जमीन को प्रशासन ने सौभर वन के लिए अधिग्रहित किया था। खडी फसल को जोते जाने के बाद किसान विरोध में उतर आए। कांग्रेस नेता कुंवर सिंह निषाद के नेतृत्व में परिक्रमा मार्ग स्थित कालीदह पार्क में किसानों ने आंदोलन की राह पकडी। प्रशासनिक अधिकारियों के साथ इस बीच कई दौर की बात हुई। किसान संघर्ष समिति का गठन किया गया। मंगलवार को दोपहर एक बजे कालीदह पार्क में चल रहे आंदोलन स्थल पर किसानों के मध्य प्रशासनिक अधिकारी पहुुंचे। नगर मजिस्ट्रेट सौरभ द्विवेदी, अभिलेख अधिकारी प्रीति जैन, सीओ पुलिस प्रवीण मलिक, लेखपाल रामकुमार के सामने किसानों ने आठ सूत्रीय मांग पत्र रखा। अधिकारियों ने आंदोलित किसानों की सभी मांगों पर सहमति जताने के बाद आंदोलन खत्म कर दिया गया। इस मौके पर कुंवर नरेंद्र सिंह, रमेश सैनी, राजवीर सिंह, पवन चतुर्वेदी, लोकेश कुमार राही, चित्रसेन मौर्य, धर्मपाल निषाद, कन्हैया लाल सैनी आदि मौजूद रहे।