दीपक शर्मा
अग्रभारत
मथुरा। थाना रिफाइनरी पुलिस ने लूट के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। इस दौरान एक लूट के आरोपी को पुलिस की गोली लगी है। गोली लगने से घायल अभियुक्त को पुलिस ने उपचार के लिए चिकित्सालय मंे भर्ती कराया है। पिछले साल 28 दिसंबर को थाना रिफाइनरी क्षेत्र में घटित लूट की घटना में पुलिस को आरोपितों की तलाश थी। मंगलवार को सुबह करीब साढे चार बजे आगरा मथुरा मार्ग पर भाहई कट के पास खाली प्लाट पर पुलिस की मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त कृष्णा पुत्र रन सिंह निवासी अरुआ खास थाना अछनेरा जिला आगरा, सम्राट उर्फ रामू पुत्र सुखवीर निवासी ग्राम भैंसा थाना रिफाइनरी जिला मथुरा तथा विवेक पुत्र भूदेव निवासी ग्राम बरारी थाना रिफाइनरी मथुरा को लूटे गये माल व तमंचा के साथ गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक अभियुक्त कृष्णा घायल हो गया। जिसको जिला चिकित्सालय मथुरा में भर्ती कराया गया है। 28 दिसम्बर को शाम के करीब आठ बजे रिफाइनरी से आगरा जाते समय मदन गोला से दो लड़कों ने गाड़ी रोककर गन पोइन्ट पर दो एटीएम कार्ड से एक लाख 32 हजार रुपये लूट कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना रिफाइनरी पर धारा 392, 506 आईपीसी में अभियोग पंजीकृत कराया था। गिरफ्तार अभियुक्तों से एक लाख तीन सौ सत्तर रुपये। तीन तमंचा, सात जिन्दा कारतूस व दो खोखा कारतूस बरामद किये गये हैं।