अग्रभारत,
मथुरा. थाना गोविंदनगर पुलिस ने मोबाइल चोरी के अभियोग में फरार चल रहे दो चोरों को तमंचा के साथ गिरफ्तार किया गया है। थाना गोविंदनगर पुलिस प्रभारी ललित भाटी ने बताया कि।
शाहिद पुत्र शहीद निवासी कृष्णापुरम कॉलोनी बिरला मंदिर थाना गोविंद नगर मथुरा, अनवर पुत्र इकबाल निवासी राधे श्याम कॉलोनी थाना गोविंद नगर मथुरा को महाविद्या कुंड के पास पेड़ के नीचे, डीग गेट से गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से एक अदद मोबाइल रियलमी कंपनी, एक तमंचा .315 बोर व एक जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ है।