ब्रजतीर्थ विकास के उपाध्यक्ष ने अधिकारियों के साथ परिक्रमा मार्ग का किया निरीक्षण

Sumit Garg
4 Min Read

दीपक शर्मा
अग्रभारत

मथुरा/ वृंन्दावन:- उत्तर प्रदेश ब्रजतीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्रा ने जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय, सीईओ/उपाध्यक्ष नगेंद्र प्रताप तथा नगर आयुक्त शशांक चौधरी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ वृंदावन परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण व बेहतर बनाने के संबंध में समीक्षा बैठक ली। नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि वृन्दावन परिक्रमा मार्ग में केसीघाट से रमनरेती चौकी तक अतिक्रमण एवं नाला नाली की साफ सफाई आदि का कार्य, केसीघाट से अतिक्रमण, धीर समीर आश्रम के सामने नाली एवं पाइप चौक की साफ सफाई , मोक्षधाम के सामने नाली एवं पाइप चौक की सफाई,
सुदामाकुटी गौशाला के सामने ड्रेन कवर, जगन्नाथ मन्दिर के सामने अस्थाई झोपड़ी को हटाना, पानी घाट चौराहे पर दुकानदारो द्वारा अतिक्रमण,
पंचमुखी हनुमान के पास ड्रेन कवर, चामुण्डा मन्दिर मोड से भजन कुटी वृद्धा आश्रम तक अतिक्रमण एवं नाली की सफाई,
राधामाधव गौशाला के सामने लगभग 80 मी0 में दुकानदारो का अतिक्रमण, कैलाश नगर चौराहे पर नाली एवं पाइप चौक होने के कारण गन्दगी की साफ सफाई, अटल्ला चुंगी पर अतिकमण, अटल्ला चुंगी चौराहे से रेलवे लाइन तक अस्थाई झोपड़ियां, सोहम आश्रम से रमनरेती चौकी तक अतिकमण,
राधेश्याम आश्रम के पास नाली चौक, इमली तला के सामने अतिकमण एवं गन्दगी, सम्पूर्ण परिक्रमा रोड के दोनो तरफ सॉसर ड्रेन पर मिट्टी की साफ सफाई, जमी है। पानी की निकासी, उक्त परिक्रमा मार्ग में स्थापित प्रकाश बिन्दु का अग्रिम रख-रखाव एवं संचालन करने,
286 नग प्रकाश बिन्दु (120 वाट) एल.ई.डी. फिटिंग,
08 नग टाइमर स्विच आदि का कार्य कराना सुनिश्चित करें। ड्रेनेज एवं सीवरेज ईकाई जल निगम, को निर्देश दिए कि
वृन्दावन परिक्रमा मार्ग में जल निगम के द्वारा गहरी सीवर लाइन डालने के कारण लगभग 1 कि0मी0 लम्बाई में वृन्दावन परिक्रमा मार्ग पर निम्न स्थानों पर परिक्रमा मार्गों को क्षतिग्रस्त को तत्काल सही कराया जाए,
परिक्रमा मार्ग स्थल पर जल निगम द्वारा गहरी सीवर लाइन खोदने के कारण उ०प्र० ब्रज तीर्थ विकास परिषद् के अन्तर्गत मथुरा-वृन्दावन विकास प्राधिकरण मथुरा में कार्यों के अन्तर्गत कच्ची परिक्रमा मार्ग का पाथ-वे, लाल पत्थर के कर्व स्टोन, सोसर ड्रेन,एफ०आर०सी० कवर, लाल पत्थर की बैंच,
सडक के किनारे इण्टलॉकिग की टाइल्स, लाल पत्थर के बोलार्ड,
सी.सी. टी.वी. कैमरे हेतु ओ.एफ.सी. केबिल एवं स्पीकर, प्रकाश बिन्दु हेतु विद्युत केबिल एवं दो विद्युत पोल सहित क्षतिग्रस्त हुए हैं उनको शीघ्र ठीक कराया जाए। वृन्दावन परिक्रमा मार्ग पर सी.सी.टी.वी. एवं पी.ए. सिस्टम की स्थापना का कार्य उ०प्र० ब्रज तीर्थ विकास परिषद के अन्तर्गत मथुरा-वृन्दावन विकास प्राधिकरण द्वारा कराया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए हैं कि 18 पी.टी. जैड कैमरे, 120 बुलैट कैमरे एवं 70 स्पीकर, कन्ट्रोल रूम, बाढ़ से कैमरो हेतु बनाये गये चैम्बरों एवं डी.डब्लू.सी. पाइप लाइन में पानी भरने के कारण कैमरों का संचालन बन्द हो गया, तथापि प्राधिकरण द्वारा एक इलैक्ट्रिशियन / ऑपरेटर हस्तान्तरण के पश्चात् भी कन्ट्रोल रूम पर तैनात कर रखा है, जिसके द्वारा कैमरों आदि का दैनिक संचालन भी किया जाता है, वर्तमान में लगभग 30 कैमरे कार्यरत है, उक्त समस्त कैमरों का संचालन एवं रख-रखाव हेतु अवस्थापना निधि से रु. 45.00 लाख की धनराशिप्राधिकरण द्वारा पुलिस विभाग को उपलब्ध करायी गयी थी, किन्तु पुलिस विभाग द्वारा रख-रखाव एवं संचालन अभी तक प्रारम्भ नही किया गया है। उक्त कार्य के रख-रखाव एवं संचालन कराना सुनिश्चित करें।

See also  मथुरा: लोटस गार्डन की पार्किंग में युवक के सिर में गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी
See also  ब्रजभूमि में सेवा का सौभाग्य मिला हैः जिला जज - उनके पिता भी रह चुके है मथुरा में सीजेएम
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement