उद्यमियों, निवेशकों, अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को दिखाया गया प्रसारण
अग्रभारत
मथुरा। लखनऊ में आयोजित हुई उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट. 2023 का सीधा प्रसारण बीएस इंजीनियरिंग कॉलेज के सभागार में जनपद के उद्यमियों, निवेशकों, अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने देखा। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष किशन सिंह चैधरी, जिला अध्यक्ष मधु शर्मा, जिलाधिकारी पुलकित खरे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना सहित विभिन्न अधिकारी तथा उद्यमियों ने समारोह का सीधा प्रसारण देखा। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने उद्यमियों को आश्वस्त किया कि इस वर्ष एमण्ओण्यूण् साइन करके इन्वेस्टमेंट करने वाले सभी उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता पर निराकरण किया जायेंगा। जिलाधिकारी ने बताया कि इसके आयोजन का उद्देश्य जनपद में अधिक से अधिक निवेश प्रस्ताव प्राप्त किया जाना तथा निवेशकों की शंकाओं एवं पृच्छाओं का समाधान किया जाना है। जनपद मथुरा कृषि एवं उद्यम प्रधान जनपद है। जनपद में मथुरा रिफाइनरी, पैप्सिको इण्डिया होल्डिंग्स, वेकमेट इंण्डिया, गिन्नी फिलामेन्ट, वरून वेबरेज, वृन्दावन एग्रो, एक्वा प्लंबिंग आदि जैसी कई बड़ी औद्योगिक इकाईयां एवं बड़ी संख्या में लघु उद्यम स्थापित है। जनपद में स्थापित होने वाले उद्योगों हेतु कुशल एवं अकुशल कर्मकारों की उपलब्धि है तथा जनपद में निवेश हेतु बैंकों के माध्यम से सुलभ ऋण सुविधा भी उपलब्ध है।