दबंग तमंचा लहराते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए फरार
घिरोर,
थाना क्षेत्र में दबंगों के हौसले बुलंद हैं । अपने खेत पर कब्जा रोकने पहुंचे पीड़ित को दबंगों ने सरेआम लाठी – डंडों से मारपीट करते हुए तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी गई ।
पूरा मामला घिरोर थाना क्षेत्र के तहसील चौराहे के पास का है । थाने पर तहरीर देते हुए पीड़ित सत्यम गुप्ता पुत्र प्रमोद गुप्ता निवासी मोहल्ला डालगंज ने बताया कि उनके खेत के पड़ोस में खेत श्रीचंद बघेल पुत्र भगवान सिंह बघेल निवासी गोधना का है। वह कई दबंगों के साथ मिलकर हमारे खेत पर कब्जा कर रहा था ।जिसको हमने डायल 112 की मदद से रुकवाया परंतु काम रुकवाने के बाद जैसे ही पुलिस बल मौके से वापस चला गया उसके तुरंत बाद बॉबी बघेल निवासी शिकोहाबाद , भूपेंद्र यादव निवासी नगला खंगर , यदुवीर यादव उर्फ जम्बे पुत्र बेताल सिंह निवासी ओय, रिंकू यादव पुत्र महेश यादव निवासी नगला भगिया , प्रेम सिंह व सोनपाल बघेल पुत्र श्री चंद बघेल, विक्रांत यादव उर्फ सोनू पुत्र शिशुपाल सिंह निवासी मोहल्ला डालगंज घिरोर ने अन्य और अपने साथियों के साथ मिलकर मुझ पर लाठी – डंडों से जानलेवा हमला कर दिया । मुझे बचाने आए मेरे भाई शनि गुप्ता पुत्र विजय प्रकाश गुप्ता निवासी मोहल्ला डालगंज पर भी इन लोगों और उनके साथियों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया । चीखपुकार सुनकर आसपास के लोगों को आता देख उक्त दबंग तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। इस घटना से पीड़ित का परिवार बहुत भयभीत है ।
