शराब के विवाद में युवक को मारी गोली, उपचार के दौरान मौत

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

दीपक शर्मा

मथुरा। यमुनापार थाना क्षेत्र में शराब पीने के दौरान शुरू हुआ विवाद युवक की हत्या पर जाकर खत्म हुआ। आरोपी ने अपने पड़ोसी युवक के सीने में तमंचे से गोली दाग दी और उसे मौत के घाट उतार दिया। गोली मारने वाला मृतक का दोस्त बताया जा रहा है।

थाना यमुनापार स्थित लक्ष्मीनगर स्थित के शिवनगर कालोनी निवासी 26 वर्षीय युवक नितिन उर्फ भोला की रविवार की रात शराब पीने को लेकर पास ही रहने वाले कृष्णा नामक युवक से कहासुनी हो गई। बताते हैं कि आरोपी ने नितिन को गाली देना शुरु कर दिया। इस पर नितिन ने उसका विरोध किया। इसी बीत आरोपी के भाई समेत उसके परिचित भी मौके पर आ गए। उन्होंने आरोपी को समझाने के स्थान पर नितिन से मारपीट शुरु कर दी है। झगड़ा होते देख आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए।

नितिन ने गाली गलौज का विरोध किया इस पर नामजद युवक ने तमंचा निकाल कर नितिन के सीने में गोली दाग दी। गोली लगने से नितिन लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। गोली मारने के बाद आरोपी वहां से भाग गया। फायरिंग की आवाज सुनकर नितिन के परिजन मौके पर पहुंचे तो उसे लहुलुहान हालत में देख उनके होश उड़ हो गए। आनन-फानन में परिजन नितिन को लेकर अस्पताल पहुंचे। गंभीर हालत होने के कारण चिकित्सकों ने घायल को आगरा एसएन अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया।

यहां देर रात उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। इधर, हत्या की सूचना मिलने पर एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय मौके पर पहुंचे। एसएसपी समेत अन्य अधिकारियों ने वारदात स्थल का मौका मुआयना किया है। इसके साथ ही आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने थाना प्रभारी निरीक्षक को निर्देश दिए हैं।

Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment