आरोपियों पर पति – पत्नी को मारपीट कर चोटिल करने का आरोप

Sumit Garg
3 Min Read

शिवम गर्ग,

घिरोर,मां द्वारा बच्चे से कहासुनी करते समय गली से निकल रहे युवक ने खुद से कहने की समझ कर पीड़ित के घर पर परिजनो के साथ आकर पत्नी के साथ मारपीट कर दी। जिसके चलते थाने में शिकायती पत्र दिया लेकिन थाना पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न होने से पीड़ित ने एसपी से लिखित शिकायत की है।

दन्नाहार क्षेत्र के गांव कंजाहार निवासी पूरन सिंह पुत्र अलवेल सिंह ने एसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि 18 तारीख दिन रविवार को सुबह समय करीब 10 बजे पीड़ित का पुत्र मयक 9 वर्षीय घर के पास निजी नल के पास लगी नौजिया में खरपतवार निकाल रहा था और उसी समय पुत्र ने नौबजिया के फूल को तोडने लगा तो पीड़ित की पत्नी अनीता ने पुत्र मयंक से कहा कि तू नही मानेगा तो चप्पल मार देगें फूल को तोड़ कर खराब मत कर उसी समय सामने गली के गुजर रहे परिवार के नगेन्द्र पुत्र रसाल सिंह अपने घर जा रहा था और उस बक्त नगेन्द्र ने कहा कि मेरे पैर में भी चप्पल है उस समय पीड़ित की अनीता ने नगेन्द्र की बातो पर गौर नही दिया । उसके थोडी देर बाद नगेन्द्र सिंह व उसके पिता रसाल सिंह और नगेन्द्र के ताऊ कल्यान सिंह गन्दी गन्दी गाली देते हुए दरवाजे पर आ गये तो पीड़िता ने पूँछा कि गाली क्यों दे रहे हो । गाली गलौज करने से मना करने पर उपरोक्त लोगों ने पीड़ित व पीड़ित की पत्नी अनीता को लात घूंसों व लाठी डण्डों व ईट से मारने पीटने लगे तो उसी दौरान पीड़ित ने डायल नं0-112 पर कॉल किया तो उपरोक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए पीड़ित के आँख के नीचे व शरीर में अन्दरुमी चौटें आई व पत्नी अनीता के भी शरीर में काफी चोटें आयीं जिसकी शिकायत थाना दन्नाहार में 19 अगस्त को की तो पीड़ित की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई जिससे उन लोगों के और भी हौसले बुलन्द है। वही इन लोगो द्वारा पहले भी मारपीट कर चुके है। उस समय भी शिकायत की थी।लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज करवाने की एसपी से मांग की है।

See also  UP Crime News: 7 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी पूर्व फौजी वृद्ध गिरफ्तार, भेजा जेल
See also  रिश्तेदारी खत्म, अब पार्टी में कभी नहीं करेंगे शामिल - शिवपाल, सांसद धर्मेन्द्र यादव ने भी जीजा को लेकर जमकर साधा निशाना
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement