शिवम गर्ग,
अग्रवाल समाज ने किया नवनिर्वाचित चेयरमैन यतेंद्र जैन का भव्य स्वागत
घिरोर,
यतेंद्र जैन के नगर पंचायत घिरोर के अध्यक्ष बनने के बाद स्वागत – सम्मान की श्रंखला लगातार चल रही है । शुक्रवार की देर शाम कस्बे की अग्रवाल धर्मशाला में अग्रवाल समाज के द्वारा नवनिर्वाचित चेयरमैन यतेंद्र जैन , निकाय चुनाव प्रभारी अनुजेश प्रताप सिंह सहित अन्य अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया । समाज के लोगों ने अनुजेश प्रताप सिंह और यतेंद्र जैन को 21 किलो की माला पहनाकर और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया । वहीं अनुज अग्रवाल ने दोनों को चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत – सम्मान किया। सचिन अग्रवाल ने यतेंद्र जैन को चांदी का पेन भेंट किया ।
बतौर अतिथि कार्यक्रम में बोलते हुए सतीश मधुप ने कहा कि लोकतंत्र में जनता का सर्वोच्च स्थान है। वही ऊपर उठाती और नीचे गिराती है। चुनाव अहंकार से नहीं बल्कि प्यार से लड़े और जीते जाते हैं । अग्रवाल समाज ने जिसको जब भी समर्थन किया है पूर्ण रूप से किया और विजयी बनाया है।
वहीं चेयरमैन यतेंद्र जैन ने कहा वैश्य समाज में अग्रवाल समाज प्रेरणापुंज है । आपके भरपूर स्नेह और आशीर्वाद ने इस लक्ष्य हासिल करने में अहम भूमिका अदा की । मैं अग्रवाल समाज का हमेशा ऋणी रहूंगा । जब भी और जहां भी मेरी जरूरत होगी एक आवाज में आपके समक्ष उपस्थित रहूंगा।
बतौर अतिथि बोलते हुए समाजसेवी इंद्रप्रकाश भदौरिया ने समाज के युवाओं सहित सभी की भूरि – भूरि प्रशंसा की । कार्यक्रम की अध्यक्षता वयोवृद्ध बोधकांत अग्रवाल ने की । रवि प्रकाश गर्ग ने आए हुए अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम का संचालन शिवम गर्ग ने किया।
इस अवसर पर पंडित रामचंद्र तिवारी , शिवशंकर शर्मा , चंद्रपाल तोमर, इंद्रप्रकाश भदौरिया , भुवनेंद्र जैन , अनिल मिश्रा अप्पी , धर्मेंद्र भदौरिया , मोहन भदौरिया , पवन गुप्ता , राजू गुप्ता , रविप्रकाश गर्ग , कुमदेश अग्रवाल , जयकांत अग्रवाल , बालगोविंद अग्रवाल , आलोक गर्ग , हरीबाबू अग्रवाल ,विनोद अग्रवाल , दिनेश अग्रवाल , संजयकांत अग्रवाल , संजीव अग्रवाल , विनयकांत अग्रवाल , विवेक अग्रवाल , दीपक गर्ग , रीशू अग्रवाल , निखिल अग्रवाल , गौरांग , शिवम ( लालू ) , रचित , पुलकित , सोनल , अमित गर्ग पुनीत गर्ग , प्रवीन गर्ग , अविनाश , तरुण गर्ग समेत डेढ़ सैकड़ा से अधिक लोग मौजूद रहे।