बिना भेदभाव के होगा नगर का चहुंमुखी विकास – यतेंद्र जैन

Sumit Garg
1 Min Read

शिवम गर्ग,

घिरोर,

सम्मान समारोह कार्यक्रम में बोलते हुए नवनिर्वाचित चेयरमैन यतेंद्र जैन ने कहा कि आप सबने जो जिम्मेदारी सौंपी है उसको पूरी निष्ठा से निभाने का प्रयत्न रहेगा । घिरोर से भाजपा के प्रत्याशी यतेंद्र जैन की जीत के बाद नगर में स्वागत – सम्मान की श्रंखला जारी है। सोमवार की देर शाम मोहन चौहान ने अपने आवास पर सम्मान समारोह का आयोजन कर यतेंद्र जैन को चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत – सम्मान किया। तो वहीं प्रदीप वर्मा के प्रतिष्ठान पर हुए आयोजन में 25 किलो की माला और चांदी के मुकुट के साथ निकाय चुनाव प्रभारी अनुजेश प्रताप सिंह और यतेंद्र जैन का भव्य स्वागत किया गया। समारोह में उपस्थित लोगों और आयोजकों का यतेंद्र जैन ने धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि सबके सुझाव को साथ लेकर नगर को आदर्श नगर बनाया जायेगा।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष दीपक जैन , जसवंत सिंह चौहान , केशव चौहान , पंकज तोमर , सुधीर जैन , प्रदीप वर्मा , हर्षित वर्मा , देवांग वर्मा , लकी जैन , राहुल चौहान , पवन गुप्ता , सोनू बघेल समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

See also  भगवान राम के जन्म और बाल लीलाओं का हुआ मंचन
See also  सामुदायिक शौचालय में नियमित हो रही साफ-सफाई,जनता ने नवनिर्वाचित चेयरमैन को बोला धन्यवाद
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment