पश्चिमी उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के बनाए गए नगर अध्यक्ष और महामंत्री

Sumit Garg
1 Min Read

शिवम गर्ग,

अनुज अग्रवाल को नगर अध्यक्ष , सचिन को बनाया महामंत्री

घिरोर,

कस्बा घिरोर में पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की बैठक प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
बैठक में बोलते हुए प्रदेश संयुक्त संगठन मंत्री बीनू बंसल ने कहा कि व्यापारियों के कर से ही सरकारों के द्वारा जनकल्याणकारी योजनाएं चलती हैं ।
अपनी सही मांगों को रखवाने के लिए संगठन की आवश्यकता होती है। संगठन में शक्ति होती है ।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल व्यापारियों के हित में हमेशा संघर्षशील है ।
इसके बाद अनुज अग्रवाल को नगर अध्यक्ष और सचिन अग्रवाल को महामंत्री बनाया गया । नवनियुक्त पदाधिकारियों को जिलाध्यक्ष घनश्याम दास गुप्ता और प्रदेश मंत्री के के गुप्ता ने शुभकामनाएं दीं । मीडिया से बातचीत में जिलाध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही नगर की पूरी कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी।
नवनियुक्त व्यापार मंडल अध्यक्ष अनुज अग्रवाल ने कहा कि संगठन हमेशा व्यापारियों के हित में कार्य करेगा और कस्बे के व्यापारियों के सुख – दुख में हमेशा साथ खड़ा होगा। व्यापारियों का सम्मान ही हमारा सम्मान है। सभी के सहयोग से आगे बैठक कर अन्य पदाधिकारियो को जिम्मेदारी देकर संगठन का विस्तार किया जायेगा।

See also  प्रत्याशी अपनी - अपनी जीत के लिए बहा रहे पसीने
See also  ट्रेन से कटकर युवक ने की आत्महत्या, परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment