भाकियू कार्यकर्ताओ ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

5 Min Read

शिवम गर्ग – 

एसडीएम ने सुनीं जमीन पर बैठकर समस्याएं, दिया आश्वासन

घिरोर,

सोमवार को भाकियू लोकशक्ति के जिला उपाध्यक्ष संजय शर्मा के नेतृत्व मे भारी सख्या में कार्यकर्ताओ ने तहसील में पहुंचकर किसानों की समस्याओं के सम्वंध में मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम प्रसून कश्यप को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन देते हुए बताया कि शासन द्वारा किसानो को फर्द खतौनी उपलब्ध कराने के लिए 15 रुपये निर्धारित शुल्क है लेकिन किसानों से खुले आम 20 रुपये प्रति फर्द खतौनी वसूली की जा रही है जो प्राइवेट कर्मचारी निकालते हैं। जो सभी के संज्ञान में है लेकिन फिर भी किसानो का दोहन किया जा रहा है। साथ ही सरकार द्वारा मुख्यालय ,तहसील में प्राइवेट कर्मचारियों को काम न किए जाने के लिए सूचना जारी की जाती है। लेकिन इसके उपरान्त सरकार की मंशा के विपरीत प्राइवेट कर्मचारी खुले आम काम कर रहे है तथा खुले आम रिश्वतखोरी की जा रही है। तथा तहसील घिरोर में लगभग 10 प्राइवेट व्यक्ति खुलेआम कार्यालय या अधिकारियों के आवास पर रहकर व न्यायालय पर प्राइवेट व्यक्ति या कुछ क्षेत्रीय व्यक्ति हैं उन्हें रिश्वत खोरी किए जाने के लिए स्पेशल आवास आवंटित किय गए हैं जिसमें लैपटाप, कम्प्यूटर, प्रिन्टर बैड आदि लगाकर सरक्षण दिया जा रहा है जो गलत है । वही किसानों के द्वारा अपनी विरासत दर्द कराने के लिए आनलाइन आवेदन करता है क्षेत्रीय लेखपालो द्वारा रुपयों की माँग की जाती है। मांग पूरी न होने पर विरासत या तो विवादित की जाती है या फिर मृतक का खतौनी में नाम न होना या बाहर का निवासी दर्शा कर बीनिरस्त की जाती है जिससे आम किसान अपनी विरासत दर्ज नहीं करवा पा रहा है। वर्तमान में रियल टाइम खतौनी सृजित हुई है। उसमें किसानों के अंश गलत कर दिये गये है। जिसमें किसानों के द्वारा आवेदन दिये जाते हैं लेकिन क्षेत्रीय लेखपाल व राजस्व निरीक्षक के द्वारा समय से आख्या नहीं दी जा रही है। जिससे किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा जब कि उपरोक्त गलती की जानकारी होने के उपरान्त क्षेत्रीय लेखपाल को स्वंम अपनी आख्या के आधार पर संशोधन किया जाना चाहिए। ग्राम पंचायत महटोली के किसान चकरोड़ बनवाने के लिए कई वर्षो से चक्कर लगा रहे है। लेकिन आज दिन तक कोई समस्या का समाधान नहीं हो सका। जबकि चकरोड़ नक्शा में दर्ज है फिर भी आज दिन तक नहीं बन पा रही है।
वही धान की खेती के लिए पचावर रजवाह में पानी न होने से महटोली, के अलावा कई गांव के किसानो की खेती में पानी नहीं पहुंच पा रहा है। जिससे फसल में नुकसान हो रहा है। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव-पुष्पा राघव,महिला जिलाअध्यक्ष – राकेश सैनी, जिलाध्यक्ष पवन सक्सैना ,दिनेश वर्मा , रंजीत सिंह यादव , सुरजीत यादव, अवतल चौहान ,रामरतन, योगेन्द्र, उपेन्द्र,, अरवेश कुमार गुलशन, सूर्या, कृष्णा, अंशुल, वसंत चौहान, अभिमन्यु, अंकित, जैकी, प्रशान्त , सुमित,राज,शिवा सहित आदि सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

नायब तहसीलदार को ज्ञापन देने से किया मना

किसान संगठन के कार्यकर्ताओं से ज्ञापन लेने पहुंचे नायब तहसीलदार रोहित कुमार को संगठन के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन देने से मना कर दिया और जोरदार नारेबाजी करते हुए एसडीएम को ज्ञापन देने की मांग करने लगे । काफी देर नारेबाजी होने के बाद मामला बिगड़ता देख एसडीएम किसान संगठन के बीच जाकर मिले ।

जमीन पर बैठ एसडीएम और एसओ ने सुनीं किसानों की समस्याएं

तहसील पहुंचे किसान संगठन के लोग और किसानों की बात को एसडीएम प्रसून कश्यप और थाना प्रभारी क्षत्रपाल सिंह सुनने के लिए जमीन पर ही साथ बैठ गए और सारी मांग और समस्याएं को सुना और जल्द से जल्द ही उनका निराकरण करने का आश्वासन दिया।

Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment

Leave a ReplyCancel reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.
Exit mobile version