शिवम गर्ग
घिरोर,
शिक्षा में सुधार के लिए शासन – प्रशासन लगातार प्रयासरत है उसी की कड़ी में बुधवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका गुप्ता ने स्कूलों का स्थलीय निरीक्षण किया जहां पर जो कमियां नजर आई उनको निराकरण पर लिए निर्देशित किया।
घिरोर मैन रोड स्थित प्राइमरी स्कूल अंग्रेजी प्रथम पर पहुंची दीपका गुप्ता ने बच्चों से सवाल पूछे इनके जवाब बच्चों ने बखूबी दिए साथ ही रोज यूनिफार्म पहन के आने के लिए बच्चों से बोला।
एमडीएम के बारे में जब बच्चों से पूछा गया तो बच्चों ने बताया कि रोज हमको नियम से भोजन मिलता है और दूध और फल भी प्राप्त होते हैं।
वही मीडिया से बात करते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपका गुप्ता ने बताया कि शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर सरकार की मंशा के अनुरूप सभी अध्यापकों को निर्देशित किया जा रहा है । कुछ जगह से एमडीएम में गड़बड़ी और स्कूल के समय से पूर्व बंद होने की सूचना मिल रही थी इसी को लेकर औचक निरीक्षण पूरे क्षेत्र के स्कूलों में किया जा रहा है ।