घिरोर,
पूरा बाजार खुलने से पहले ही पॉलिथीन की चेकिंग को निकले नगर पंचायत कर्मियों के आने से बाजार में हड़कंप मच गया । अचानक हुई ऐसी चेकिंग से व्यापारियों ने ईओ पर मनमानी और तानाशाही का आरोप लगाया ।
बुधवार को बाजार में तब अफरातफरी मच गई जब सुबह 7:30 बजे अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में नगर पंचायत कर्मी बाजार में पॉलिथीन चेक करने पहुंचे खारजा बंबा के पास अचानक से पहुंचे कर्मियों को देखकर दुकानदारों में हड़कंप मच गया अधिशाषी अधिकारी ने पॉलिथीन रखने के आरोप में व्यापारियों के एक – एक हजार रुपए के चालान काटे तो वही किसी व्यापारी ने रुपए देने का मना किया कि सुबह का समय है अभी दुकान खोलने जा रहे हैं रुपए नहीं है तो व्यापारियों का आरोप है की तानाशाही रवैया अपनाते हुए ईओ ने दुकान को सील कर बंद करने का आदेश दे दिया जबकि यह अधिकार मजिस्ट्रेट से नीचे किसी के पास नहीं होता है ।
व्यापारियों का कहना है कि सरकार – प्रशासन पॉलिथीन का विकल्प उपलब्ध करवाये और साथ ही जहां पर पॉलिथीन का निर्माण हो रहा है वहां छापा मारकर निर्माण कार्य को बंद करवाया जाए जब बनेगी ही नहीं तो बाजार में नहीं आएगी और न ही उपयोग में आएगी । वैसे भी बाजार से रौनक गायब है वही इस प्रकार की कार्रवाई कोढ़ में खाज का काम करती है ।