घिरोर,
दिल्ली विश्वविधालय के मिरांडा हाउस में तीन दिवसीय 16-18 फरवरी के बीच आयोजित हुई इंटर कॉलेज शतरंज प्रतयोगिता में रामजस विश्वविद्यालय की टीम ने अन्य विद्यालय की टीम को हराकर जीता चैंपियनशिप का खिताब । तीन दिन चले इस पूरी चैंपियनशिप में पांच राउंड हुए थे।
रामजस कॉलेज की टीम से कप्तान हर्ष सिंह सेंगर,नारायण प्रताप सिंह, साहिल सागर समदानी,द्रव जैन, अनन्या अनामिका, दायिता अरोरा ने प्रतिभाग लिया। जिसमे पहले राउंड में गार्गी कॉलेज, दूसरे में मिरांडा कॉलेज, तीसरे राउंड में सेंट स्टीफेंस कॉलेज से ड्रा, चौथे राउंड में किरोरी मल कॉलेज, और अंतिम राउंड में दयाल सिंह कॉलेज को हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की।
अभी हाल ही में दिल्ली विश्वविद्यालय की इंटर कॉलेज चैंपियनशिप में रामजस कॉलेज की तरफ से नारायण प्रताप सिंह का दिल्ली विश्वविद्यालय की टीम में चयन भी हुआ था। कोच रवि सर ने बताया कि रामजस कॉलेज कभी भी शतरंज में बहुत सालों से कुछ बड़ा हासिल नही कर पाया था, पर पिछले दो वर्ष से रामजस की टीम शतरंज प्रतयोगिता में अलग ही बुलंदिया प्राप्त कर रही हैं, और बोला कि आगे भी हम इस टीम के साथ अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
आने वाले समय में रामजस कॉलेज की तरफ से नारायण प्रताप सिंह को प्रतिभाग करना है। नारायण प्रताप सिंह आठ वर्ष से उत्तर प्रदेश शतरंज का नेतृत्व कर रहे हैं।
क्षेत्र घिरोर निवासी नारायण प्रताप सिंह चौहान को चैंपियन बनने पर ब्लॉक प्रमुख सत्यपाल सिंह यादव,नगर पंचायत अध्यक्ष यतेंद्र जैन,जिला पंचायत प्रतिनिधि गोविंद भदोरिया,भाजपा नेता उपदेश यादव,पूर्व चेयरमैन अनिल गुप्ता,जिला उपाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह चौहान,भाजपानेत्री उर्मिला चौहान,भाजपा नेता आलोक सेतु, भाजपा नेता चंदन चौहान,एमडी रामावतार यादव, प्रबंधक सर्वेश गुप्ता,सचिव सुनील यादव,चंद्रपाल सिंह तोमर, पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपक जैन,पप्पू यादव,पूर्व प्रधान धर्मपाल शाक्य, शिवकुमार गुप्ता, गौरव चौहान, रानू तोमर, प्रदीप ज्वेलर्स, देवांग वर्मा, सुरेंद्र गुप्ता, निक्की गर्ग, वीकेश यादव, टीटू यादव,आशीष गर्ग, सचिन गुप्ता,मोहन चौहान आदि लोगो ने बधाई दी।